Tuesday, November 18, 2014

Bhajans 2

मुझे चरणो से रखना ना दूर मेरे भोले - 
मेरा कर देना माफ कसूर मेरे भोले - टेक 
1.मै तो भोले तेरा चरण पुजारी 
करूंगा पूजा मैं जिंदगी सारी 
मुझे मिलती है खुशी भरपूर मेरे भोले .............
2.जग सारा लगता है  बेगाना 
तेरे चरणो बिन नहीं है ठिकाना 
चाहूँ तेरे चरणो की धूर मेरे भोले .............
3.तन मन तुझको सौंप दिया है 
तेरी भक्ति में  खुद को रोप दिया है 
तेरे नाम का छाया है शरुर मेरे भोले ...............
4. दूर नहीं मैं रह पाउँगा 
जीते जी ही मर जाऊंगा
मैं तो हूँ मजबूर मेरे भोले ................
5.तूने क्यों मुझसे है मुहँ फेरा 
सच्चा रिश्ता तुझ से है मेरा 
सुन्दर प्रिय मधुर मेरे भोले .............
6.तुम बिन सब सूना सा लगता 
तुम्हरे दर्श से दीप सा जलता 
अंधकार हो जा काफूर मेरे भोले ...............
7."हरिओम" नहीं हमको कुछ भाता 
ये मन केवल तुमको ही चाहता 
ये तो रहता चाहत के नशे में चूर मेरे भोले ...........



No comments:

Post a Comment