भोले मेरी बिगड़ी बना भोले मेरी बिगड़ी बना
सुन लो बात मेरी रहे दिल का हाल सुना -टेक
1.मेरी बिगड़ी बना दे तो मैं तेरे ही गुण गाँउ
तुमको ही अपना माना मैं तुमको ही चाहूँ
तुझ से मेरा बढ़ जाए प्रेम कई गुना ...................
2.तुम तो भोले भंडारी भण्डार ही भरते
कृपालु करुणा कारी करुणा तुम करते
जो भी मांगो तो दे देता करता बिलकुल नहीं मना ........
3.दुःख विपदा ने हमको घेरा हुए हम लाचार
हर दम गम में डूबे रहते जीवन लगता है भार
और नहीं हम कुछ भी जाने हमे तुमसे है प्रेम घना ........
4.नहीं किसी से कुछ भी लेना केवल तुम से है नाता
तुमहारे बिना जग सूना लगता नहीं कुछ भी है भाता
हर कोई है बेगाना केवल तुमसे है अपनापना .........
5."हरिओम" मेरे तुम ही सब कुछ तन मन तेरे हवाले
तू ही है प्रभु करुणामय तू ही मुझे सभांले
जल्दी सुध ले लोगे आकर दीजो विश्वास जना ...........
सुन लो बात मेरी रहे दिल का हाल सुना -टेक
1.मेरी बिगड़ी बना दे तो मैं तेरे ही गुण गाँउ
तुमको ही अपना माना मैं तुमको ही चाहूँ
तुझ से मेरा बढ़ जाए प्रेम कई गुना ...................
2.तुम तो भोले भंडारी भण्डार ही भरते
कृपालु करुणा कारी करुणा तुम करते
जो भी मांगो तो दे देता करता बिलकुल नहीं मना ........
3.दुःख विपदा ने हमको घेरा हुए हम लाचार
हर दम गम में डूबे रहते जीवन लगता है भार
और नहीं हम कुछ भी जाने हमे तुमसे है प्रेम घना ........
4.नहीं किसी से कुछ भी लेना केवल तुम से है नाता
तुमहारे बिना जग सूना लगता नहीं कुछ भी है भाता
हर कोई है बेगाना केवल तुमसे है अपनापना .........
5."हरिओम" मेरे तुम ही सब कुछ तन मन तेरे हवाले
तू ही है प्रभु करुणामय तू ही मुझे सभांले
जल्दी सुध ले लोगे आकर दीजो विश्वास जना ...........
No comments:
Post a Comment