मेरे शिव है कृपा के भण्डार
कृपा के भण्डार मेरे शिव है कृपा के भण्डार - टेक
१ शिव महापुराण है शिव की वाणी
करती जीवो का उद्धार ---२ साकार सगुन रूप मूर्त भी है शिव
यही निर्गुण निराकार -----
३ जो भी मांगो पल में देते
न लाते हैं कुछ भी वार -----
४ शुद्ध भाव से जो शिव को ध्याते
मिलती उन्हें खुशियाँ अपार -----
५ शिव की कृपा का अंत नहीं कोई
नहीं कोई उनका पार -----
६ "हरिओम" शिवयोग साधना कर शिव से है जुड़ना
हो जा परम से साक्षात्कार -----
No comments:
Post a Comment